विश्वास के बारे में बाइबल के वचन - Bible Verses About Faith in Hindi

Bible Verses About Faith in Hindi

जब हम अनिश्चित और कठिन समय का सामना करते हैं, तो ईश्वर की उपस्थिति और शक्ति को भूल जाना बहुत आसान होता है। हमारा विश्वास डगमगाने लगता है और हमें संदेह होता है कि ईश्वर हमारे साथ हैं। कभी-कभी तो हमें इस बात पर भी संदेह होने लगता है कि वह वास्तविक हैं और जो कुछ वह कहते हैं, वह सच है। ईश्वर जानते थे कि हमें अविश्वास से जूझना पड़ेगा, इसलिए उन्होंने बाइबल के माध्यम से हमें आश्वस्त करने वाले शब्द दिए हैं। जब आपको संदेह होने लगे, तो विश्वास के बारे में बाइबल की इन आयतों को पढ़ें और प्रार्थना करें कि ईश्वर आपके दिल और दिमाग को यह याद दिलाएं कि वह कौन हैं और जो कुछ वे कहते हैं, वह सत्य है। जब आप जीवन की सभी परिस्थितियों में अपने विश्वास को बढ़ाने के लिए ईश्वर को कार्य करते हुए देखते हैं, तो इससे आपको प्रोत्साहन मिलेगा।

विश्वास के बारे में बाइबल की आयतें

यीशु ने उस से कहा, यदि तू विश्वास कर सकता है, तो विश्वास करनेवाले के लिये सब संभव है। - मरकुस 9:23


उस ने उन से कहा,अपने विश्वास की घटी के कारण; क्‍योंकि मैं तुम से सच कहता हूं, यदि तुम्हारा विश्वास राई के दाने के बराबर भी हो, तो इस पहाड़ से कहोगे, कि यहां से सरककर वहां चला जा, तो वह चला जाएगा, और कोई बात तुम्हारे लिथे असंभव न होगी। - मत्ती 17:20


सो विश्वास सुनने से, और सुनना मसीह के वचन से होता है। - रोमियों 10:17


तू अपनी समझ का सहारा न लेना, वरन सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना। उसी को स्मरण करके सब काम करना, तब वह तेरे लिये सीधा मार्ग निकालेगा। - नीतिवचन 3:5, 6


सो यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्‍टि है; पुरानी बातें बीत गई हैं, देखो, वे सब नई हो गईं। - 2 कुरिन्थियों 5:17


पर यदि तुम में से किसी को बुद्धि की घटी हो, तो परमेश्वर से मांगे, जो बिना उलाहना दिए सब को उदारता से देता है और उस को दी जाएगी। पर विश्वास से मांगे, और कुछ सन्‍देह न करे क्‍योंकि सन्‍देह करनेवाला समुद्र की लहर के समान है जो हवा से बहती और उछलती है। ऐसा मनुष्य यह न समझे, कि मुझे प्रभु से कुछ मिलेगा। - याकूब 1:5-8


तुम्हारे विश्वास के अनुसार तुम्हारे लिये हो। - मत्ती 9:29


अब विश्वास आशा की हुई वस्‍तुओं का निश्‍चय, और अनदेखी वस्‍तुओं का प्रमाण है। - इब्रानियों 11:1


और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना असंभव है; क्‍योंकि परमेश्वर के पास आनेवाले को विश्वास करना चाहिए कि वह है, और अपने खोजनेवालों को प्रतिफल देता है। - इब्रानियों 11:6


तुम्हारा मन व्याकुल न हो, तुम परमेश्वर पर विश्वास रखते हो मुझ पर भी विश्वास रखो। - यूहन्ना 14:1


परन्तु ये इसलिये लिखे गए हैं, कि तुम विश्वास करो, कि यीशु ही परमेश्वर का पुत्र मसीह है: और विश्वास करके उसके नाम से जीवन पाओ॥ - यूहन्ना 20:31


इसलिये मैं तुम से कहता हूं, कि जो कुछ तुम प्रार्थना करके मांगो तो प्रतीति कर लो कि तुम्हें मिल गया, और तुम्हारे लिये हो जाएगा। - मरकुस 11:24


जो कुछ तुम प्रार्थना में विश्वास से मांगोगे वह सब तुम को मिलेगा॥ - मत्ती 21:22


निदान, जैसे देह आत्मा बिना मरी हुई है वैसा ही विश्वास भी कर्म बिना मरा हुआ है। - याकूब 2:26


वह मुझे घात करेगा, तौभी मैं उस पर विश्वास रखुंगा... - अय्युब 13:15


और जो कुछ विश्वास से नहीं, वह पाप है। - रोमियों 14:23

You may also like

विश्वास में बढ़ने के लिए बाइबल के वचन

और मेरा धर्मी जन विश्वास से जीवित रहेगा, और यदि कोई पीछे हट जाए तो मेरा मन उस से प्रसन्न न होगा। - इब्रानियों 10:38


शान्त रहने और भरोसा रखने में तुम्हारी सामर्थ है। - यशायह 30:15


यदि हम अविश्वासी भी हों तौभी वह विश्वासयोग्य बना रहता है,क्‍योंकि वह आप अपना इन्‍कार नहीं कर सकता। - 2 तीमुथियुस 2:13


क्‍योंकि जो कुछ परमेश्वर से उत्‍पन्न हुआ है, वह संसार पर जय प्राप्‍त करता है, और वह विजय जिस से संसार पर जय प्राप्‍त होती है हमारा विश्वास है। - 1 युहन्ना 5:4


और उन सब के साथ विश्वास की ढाल लेकर स्थिर रहो जिस से तुम उस दुष्‍ट के सब जलते हुए तीरों को बुझा सको। - इफिसियों 6:16


इसलिये हम भी परमेश्वर का धन्यवाद निरन्तर करते हैं; कि जब हमारे द्वारा परमेश्वर के सुसमाचार का वचन तुम्हारे पास पहुंचा, तो तुम ने उस मनुष्यों का नहीं, परन्तु परमेश्वर का वचन समझकर (और सचमुच यह ऐसा ही है) ग्रहण किया: और वह तुम में जो विश्वास रखते हो, प्रभावशाली है। - 1 थिस्सलुनीकियों 2:13


उन्होंने कहा, प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास कर, तो तू और तेरा घराना उद्धार पाएगा। - प्रेरितों 16:31


विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है, क्योंकि परमेश्वर के पास आने वाले को विश्वास करना चाहिए, कि वह है; और अपने खोजने वालों को प्रतिफल देता है। - इब्रानियों 11:6


परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों की नाईं उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे॥ - यशायाह 40:31

और इस कारण तुम मगन होते हो, यद्यपि अवश्य है कि अब कुछ दिन तक नाना प्रकार की परीक्षाओं के कारण उदास हो। और यह इसलिये है कि तुम्हारा परखा हुआ विश्वास, जो आग से ताए हुए नाशमान सोने से भी कहीं अधिक बहुमूल्य है, यीशु मसीह के प्रगट होने पर प्रशंसा, और महिमा, और आदर का कारण ठहरे। उस से तुम बिन देखे प्रेम रखते हो, और अब तो उस पर बिन देखे भी विश्वास करके ऐसे आनन्‍दित और मगन होते हो जो वर्णन से बाहर और महिमा से भरा हुआ है। और अपने विश्वास का प्रतिफल अर्थात आत्माओं का उद्धार प्राप्‍त करते हो। - 1 पतरस 1:6-9


और विश्वास के कर्ता और सिद्ध करनेवाले यीशु की ओर ताकते रहें जिस ने उस आनन्‍द के लिये जो उसके आगे धरा था, लज्ज़ा की कुछ चिन्‍ता न करके, क्रूस का दुख सहा, और सिंहासन पर परमेश्वर के दाहिने जा बैठा। - इब्रानियों 12:2


जब हम विश्वास से धर्मी ठहरे, तो अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर के साथ मेल रखें। - रोमियों 5:1


यीशु ने उस को उत्तर दिया, कि परमेश्वर पर विश्वास रखो। - मरकुस 11:22

You may also like


खुदावंद का कलाम पढ़े जाने और बाटे जाने से आपको आशीष मिले

Post a Comment

Previous Post Next Post