सुलैमान के बारे में रोचक तथ्य - सुलैमान इस्राइल देश का राजा था। ‘सुलैमान ’ शब्द का अर्थ होता है ‘शांत’। माता-पिता ने पुत्र का यह नाम इसलिए रखा कि उनके समय में राज्य में जो अशांति रही, वह पुत्र के शासनकाल में ना रहे। उनकी आशा व्यर्थ नहीं गई।
सुलैमान ने चालीस वर्ष तक राज्य किया। उसके शासनकाल में देश की सब तरह से उन्नति हुई। धन की कमी नहीं थी।
Did You Know About Suleman
1 इतिहास 22:8
“दाऊद परमेश्वर का मंदिर क्यों नहीं बना पाया क्योकि परमेश्वर ने उससे कहा था कि " तू ने लहू बहुत बहाया है और बड़े -बड़े युद्ध किए है इसलिए तू मेरे नाम का भवन न बनाने पाएगा क्योकि तू ने भूमि पर मेरी दृष्टि मे बहुत लहू बहाया है " ”
1 इतिहास 22:9
“सुलैमान के नाम का अर्थ शांतिवाला है ,और सुलैमान के दिनों मे इस्त्राएल मे बहुत शांति व चैन था ”
1 इतिहास 29:27
“दाऊद ने इस्त्राएल पर 40 वर्ष राज्य किया, 7 वर्ष तो हेबोर्न पर और 33 वर्ष यरूशलेम मे राज्य किया ,और दाऊद फिर मर गया”

Read Also:-