Bible Verse and Quotes in Hindi - हमने आपको प्रोत्साहित करने के लिए बाइबिल के अनमोल वचन जिससे की आत्मिक स्तर पर वृद्धि हो। वचन को लिखा है
Bible Verses in Hindi - We provide a lot of Bible Verse and Bible Quotes Images in Hindi. you Download and share it with your family and friends.
Good Morning Bible Verses in Hindi
अपनी सारी चिन्ता उसी पर डाल दो, क्योंकि उस को तुम्हारा ध्यान है। - 1 पतरस 5:7
वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ देता है। - यशायाह 40:29
जो मुझे सामर्थ देता है उस में मैं सब कुछ कर सकता हूं। - फिलिप्पियों 4:13
परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलने वाला सहायक। - भजन संहिता 46:1
फिर अभिलाषा गर्भवती होकर पाप को जनती है और पाप जब बढ़ जाता है तो मृत्यु को उत्पन्न करता है। - याकूब 1:15
क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएं मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानी की नहीं, वरन कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूंगा। - यिर्मयाह 29:11
क्योंकि परमेश्वर ने हमें भय की नहीं पर सामर्थ, और प्रेम, और संयम की आत्मा दी है। - 2 तीमुथियुस 1:7
क्योंकि जैसे भूमि अपनी उपज को उगाती, और बारी में जो कुछ बोया जाता है उसको वह उपजाती है, वैसे ही प्रभु यहोवा सब जातियों के साम्हने धामिर्कता और धन्यवाद को बढ़ाएगा॥ - यशायाह 61:11
उस ने उन से कहा, अपने विश्वास की घटी के कारण: क्योंकि मैं तुम से सच कहता हूं, यदि तुम्हारा विश्वास राई के दाने के बराबर भी हो, तो इस पहाड़ से कह स को गे, कि यहां से सरककर वहां चला जा, तो वह चला जाएगा; और कोई बात तुम्हारे लिये अन्होनी न होगी। - मत्ती 17:20
देखो, मैने तुम्हे सांपों और बिच्छुओं को रौंदने का, और शत्रु की सारी सामर्थ पर अधिकार दिया है; और किसी वस्तु से तुम्हें कुछ हानि न होगी। - लूका 10:19
परमेश्वर हम पर अनुग्रह करे और हम को आशीष दे; वह हम पर अपने मुख का प्रकाश चमकाए - भजन संहिता 67:1
हे यहोवा, भोर को मेरी वाणी तुझे सुनाई देगी, मैं भोर को प्रार्थना करके तेरी बाट जोहूंगा। - भजन संहिता 5:3
क्योंकि वह अभिलाषी जीव को सन्तुष्ट करता है, और भूखे को उत्तम पदार्थों से तृप्त करता है॥ - भजन संहिता 107:9
अपनी करूणा की बात मुझे शीघ्र सुना, क्योंकि मैं ने तुझी पर भरोसा रखा है। जिस मार्ग से मुझे चलना है, वह मुझ को बता दे, क्योंकि मैं अपना मन तेरी ही ओर लगाता हूं॥ - भजन संहिता 143:8
जिस प्रकार माता अपने पुत्र को शान्ति देती है, वैस ही मैं भी तुम्हें शान्ति दुंगा; तुम को यरूशलेम ही में शान्ति मिलेगी। - यशायाह 66:13
Bible Verses in Hindi Download
प्रभु में सदा आनन्दित रहो। ( फिलिप्पियों 4:4 )
Rejoice in the Lord always. (Philippians 4:4)
तुम्हारा पिता तुम्हारे मांगने से पहिले ही जानता है, कि तुम्हारी क्या क्या आवश्यक्ता है। ( मत्ती 6:8 )
Your Father knoweth what is needful for you, before you ask him. ( Matthew 6:8 )
जीवित, हाँ जीवित ही तेरा धन्यवाद करता है, जैसा मैं आज कर रहा हूं; (यशायाह 38:19)Download
यहोवा मेरे लिये सब कुछ पूरा करेगा (भजन संहिता 138:8)
The Lord will repay for me (Psalms 138:8)
वह तो तुझे हँसमुख करेगा; और तुझ से जयजयकार कराएगा। (अय्यूब 8:21)
Until thy mouth be filled with laughter, and thy lips with rejoicing. (Job 8:21)
अपनी सारी चिन्ता उसी पर डाल दो, क्योंकि उस को तुम्हारा ध्यान है। (1 पतरस 5:7)
Casting all your care upon him, for he hath care of you. (1 Peter 5:7)
Downloadमार्ग और सत्य और जीवन मैं ही हूं; (यूहन्ना 14:6)
मुझे सहायता यहोवा की ओर से मिलती है, जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है॥ (भजन संहिता 121:2)
My help is from the Lord, who made heaven and earth. (Psalms 121:2)
देख, प्रभु का भय मानना यही बुद्धि है: और बुराई से दूर रहना यही समझ है। (अय्यूब 28:28)
Behold the fear of the Lord, that is wisdom: and to depart from evil, is understanding. (Job 28:28)
चाहे तेरा भाग पहिले छोटा ही रहा हो परन्तु अन्त में तेरी बहुत बढती होती। (अय्यूब 8:7)
Insomuch, that if thy former things were small, thy latter things would be multiplied exceedingly. (Job 8:7)
धन्य है परमेश्वर, जिसने न तो मेरी प्रार्थना अनसुनी की, और न मुझ से अपनी करूणा दूर कर दी है! (भजन संहिता 66:20)
Blessed be God, who hath not turned away my prayer, nor his mercy from me. (Psalms 66:20)
यहोवा अनुग्रहकारी और धर्मी है; और हमारा परमेश्वर दया करने वाला है। (भजन संहिता 116:5)
The Lord is merciful and just, and our God sheweth mercy. (Psalms 116:5)
तेरा भला आत्मा मुझ को धर्म के मार्ग में ले चले! (भजन संहिता 143:10)
Thy good spirit shall lead me into the right land. (Psalms 143:10)
जो परमप्रधान के छाए हुए स्थान में बैठा रहे, वह सर्वशक्तिमान की छाया में ठिकाना पाएगा। (भजन संहिता 91:1)
The praise of a canticle for David. He that dwelleth in the aid of the most High, shall abide under the protection of the God of Jacob. (Psalms 91:1)
खुदावंद का कलाम पढ़े जाने और बाटे जाने से आपको आशीष मिले
Previous | Next |
---|